badrinarayan
बद्रीनाथ भगवान् के दर्शन करते हुए भक्त लोग | बोलो श्री बद्रीनारायण भगवान् की जय हो | श्री श्री १०८ जय श्री कलुआ बाबा की जय हो | बद्रीविशाल की जय हो | हम सभी लोग लगभग जानते है कि बद्रीनाथ का मन्दिर उत्तराखंड में है | वहां एक अलखनंदा नदी बहती है लेकिन हर इंसान वहां जाने का खर्चा नहीं वहन कर सकता है| लेकिन जो लोग भगवान् श्री बद्रीनाथ के दर्शन करना चाहते हैं उन लोगो को कंही जाने कि जरुरत नहीं है क्योकि श्री भगवान् बद्रीनाथ का बहुत पुराना मन्दिर ब्रिज चौरासी कोस में है |यह मन्दिर राजस्थान के भरतपुर जिले कि डीग तहशील में पड़ता है | यह एक बद्री नाम का गांव है | इस गांव में में श्री बद्रीनाथ का बहुत पुराना मन्दिर है | यहाँ आपको श्री बद्रीनारयण के दर्शन हो जायेंगे | यंहा ऐसी मान्यता है कि श्री भगवान् कृष्ण द्वापर युग में यहाँ आये थे और भगवान् बद्रीनाथ के दर्शन किये और अपने लोगो को भी दर्शन कराये थे |यहां एक नदी भी बहती है जिसे अलखनंदा के नाम से जाना जाता है |इस नदी का जल एकदम साफ़ और शुद्ध है | सैलानी यहाँ काफी मात्रा में रोज आते हैं और