Important facts
Important Facts of the world. 1. धरती का सबसे भारी पेठा (कद्दू) 950 किलो का है, यानि एक ALTO 800 कार से भी ज्यादा भारी। 2. यदि आप कागज़ के किसी टुकड़े को 50 बार मोड़ने में सफल हो जाते हो तो उसकी मोटाई सूरज तक पहुंच जाएगी. 3 एक लीटर ‘सोया साॅस‘ पचाने से आपकी मौत भी हो सकती है. 4. अमेरिका में जो सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली महिला CEO थी, उसका जन्म पुरूष के रूप में हुआ था, उसने बाद में लिंग चेंज करवाया। (Martine Rothblatt, According to BusinessInsider 2014). 5. सूरजमुखी का फूल radioactive waste को भी साफ करने की क्षमता रखता है। 6. उल्लू अपने सिर को 360° यानि बिल्कुल गोल घुमा सकता है, लेकिन इसकी आंखे नही हिलती. 7. हर साल सर्जरी कराते समय आग की चपेट में आने से 600 मरीजों की मौत हो जाती है. 8. एक समय पर ‘रियो डे जेनेरियो’ पुर्तगाल की राजधानी हुआ करती थी, उस समय यह अकेली ऐसी यूरोपियन राजधानी थी जो यूरोप से बाहर थी. 9. यदि दुनिया में सभी अलगाववादियों (अलग देश की मांग करने वाले) की मांगे पूरी हो जाए तो 205 नए देश निकलकर आए.