Important facts
Important Facts of the world.
1. धरती का सबसे भारी पेठा (कद्दू) 950 किलो का है, यानि एक ALTO 800 कार से भी ज्यादा भारी।
2. यदि आप कागज़ के किसी टुकड़े को 50 बार मोड़ने में सफल हो जाते हो तो उसकी मोटाई सूरज तक पहुंच जाएगी.
3 एक लीटर ‘सोया साॅस‘ पचाने से आपकी मौत भी हो सकती है.
4. अमेरिका में जो सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली महिला CEO थी, उसका जन्म पुरूष के रूप में हुआ था, उसने बाद में लिंग चेंज करवाया। (Martine Rothblatt, According to BusinessInsider 2014).
5. सूरजमुखी का फूल radioactive waste को भी साफ करने की क्षमता रखता है।
6. उल्लू अपने सिर को 360° यानि बिल्कुल गोल घुमा सकता है, लेकिन इसकी आंखे नही हिलती.
7. हर साल सर्जरी कराते समय आग की चपेट में आने से 600 मरीजों की मौत हो जाती है.
8. एक समय पर ‘रियो डे जेनेरियो’ पुर्तगाल की राजधानी हुआ करती थी, उस समय यह अकेली ऐसी यूरोपियन राजधानी थी जो यूरोप से बाहर थी.
9. यदि दुनिया में सभी अलगाववादियों (अलग देश की मांग करने वाले) की मांगे पूरी हो जाए तो 205 नए देश निकलकर आए.
10. अफ्रीका में 5 से 14 साल के हर 5 में से 2 बच्चे ‘बाल मजदूरी‘ करते है.
11. ब्रिटेन में अमेरिकी अंडो पर बैन है क्योंकि ये धोए जाते है, और अमेरिका में ब्रिटिश अंडो पर बैन पर क्योंकि ये धोए नही जाते.
12. केन्या में रात को लगभग 26 लाख लोग नंगे होकर दौड़ की प्रैक्टिस करते है.
13. गूगल ने सऊदी अरब के ‘लिवा रेगिस्तान’ का Street View कैप्चर करने के लिए एक ऊंट को हायर कर रखा है.
14. हर 5000 में से 1 बच्चा बंद पिछवाड़े के साथ पैदा होता है.
15. 2008 में, ब्राज़ील के एक पादरी ने कुर्सी से 1000 गुब्बारें बांधकर खुद को ऊपर उड़ा लिया, कुछ हफ्ते बाद वह समुंद्र में मरा मिला.
16. बाहर खाना पकाने से निकलने वाले धुएं की वजह से हर साल 15 लाख लोगों की मौत हो जाती है.
17. Hollywood movie ‘The Godfather‘ में घोड़े का जो सिर प्रयोग किया गया था, वह असली था.
18. 1963 तक, दुनिया की कोई भी महिला Physics में Nobel Prize नही जीत पाई थी.
19. Dictionary के आखिरी जानवर का नाम है ‘Zyzzyva‘, यह एक ‘उष्णकटिबंधीय घुन‘ होता है.
20. हर अठारह में से 1 पुरूष के शरीर पर तीन निप्पल होते है.
21. पूर्वी अफ्रीकी देश ‘Madagascar’ में 90% ऐसे जानवर पाए गए है जो दुनिया में और कही नही है.
22. आज वातावरण में इतनी ज्यादा CO2 है जितनी पिछले 800,000 सालों में धरती की किसी एक जगह पर भी नही थी.
23. ‘फ्रेंच‘ लगभग 300 साल तक ‘इंग्लैंड‘ की आधिकारिक भाषा रही थी. (1066 से 1362 तक).
24. चूहा अगर 5 मंजिला इमारत से भी कूद जाए तो भी उसे चोट नही लगेगी.
25. जन्म के समय ऑक्टोपस का आकार एक पिस्सु जितना होता है
For information visit our blog http://praveensharma2408.blogspot.in
Comments
Post a Comment